Jolly LLB 3 Movie Review In Hindi
दोस्तो आप Finaly आज अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 Movie सिनेमा घर में आ गई है एक गरीब की भूख क्या होती है यह मुझे देखने को मिला है गांव की मजबूर मां जैसे तैसे कर के संघर्ष कर के वह न्याय मांगने के लिए High Court तक जाती है।
उसे लगता कि उसे वहां से न्याय नहीं मिलेगा तो वह जज साहब के सामने फूट फूट कर रोने लग गई थी यह Movie सरकार को मजबूर कर देगी गरीबी को दूर करने को मुझे तो दोस्तो बहुत कुछ सीखने को मिला है।
यह Movie किसान भाई लोगों की life के बारे मे बनाई है हर साल गरीब किशान के साथ अन्याय होता है बड़े व्यापारी कम दामों में माल खरीद लेते है फिर Ten गुना दाम में बेचते है आज से Time में केला किसान के पास से Four रूपये मे लेते है और 40 रूपये मे बेचते हैं।
एक सीमा नाम की बूढ़ी मां के साथ अन्याय होता है फिर वह अपने हक के लिए High Court मे जाती हैं Last मे वह इतनी भावुक हो जाती है कि रोने लग जाती यह देख कर सब लोग चौंक जाते है इस लिए दोस्तो पढ़ना जरूरी है यदि हम सभी पढ़ लिख कर समझदार बन जाएंगे तो हमारे साथ कोई भी ना इंसाफी नही कर सकता है।
आज के दौर में बड़े बड़े बिल्डर दादागिरी से जमीन छीन लेते हैं वहां पर प्लॉट बना कर बड़े दामों में बेच देते है सड़क के नाम पर जमीन चली जाती हैं तो कभी रेल्वे के नाम पर जमीन चली जाती है सामान्य लोग बोलने जाते है तो उसे डरा धमका कर चूम करा देते है
Comments
Post a Comment