Kantara Chapter 1 Movie Review Hindi
Kantara Chapter 1 Movie Review Hindi एक राजा था दयावान नेक दिल इंसान था गरीब लोगो की मदद करने के लिए तत्पर रहता था लेकिन उसके मन में शांति नहीं थी फिल्म फिर एक दिन साधु ने राजा को कहा कि राजन आप kantara के जंगल में जाइए घूमो फिर और ढूंढ कर वहां के देवता को प्रसन्न कर के आप अपने मन की इच्छा पूरी कराए।
Kantara Chapter 1 Movie Review Hindi राजा साधु की बात सुन कर घर से निकल पड़ा और वह दैविक पत्थर के पास जा पहुंचा राजा दैविक पत्थर को देखते ही खुश हो गया उसने अपनी तलवार जमीन पर रख दी मौन हो कर दो हाथ जोड कर खड़ा रहा फिर पीछे मूड कर देखा तो बहुत सारे लोग इकठ्ठा हो कर खड़े थे।
उस भीड में से एक बुजुर्ग निकल कर आए और उन्होंने कहा कि पंजोली हमारे देव है आप उन्हें मानते हो राजन फिर पंजोली देव प्रसन्न हो कर राजा के सामने आया कहा कि जहां तक मेरी आवाज पहुंचे उतनी जमीन गांव वालो को देनी पड़ेगी शर्त मंजूर है तो बोलो राजन राजा ने पंजोली देव की शर्त को मान ली और अपना कार्य करवा लिया।
Read More Article 👉:- Leo Movie Trailer Review In Hindi
Comments
Post a Comment